दैहिक शोषण के आरोपी गिनी उर्फ अतीक मंसूरी उर्फ समीर उर्फ सिकंदर को पास्को एक्ट की विशेष कोर्ट ने भेजा 2 दिन की पुलिस रिमांड में
सतना, शनिवार। दोस्ती और शादी का वादा फिर परिजनो को जान से मार देने की धमकी देकर कर नाबालिक को हवस का शिकार बना कर 2 साल तक दैहिक शोषण करने वाले काग्रेंस के कथित कार्यकता आरोपी गिनी उर्फ अतीक मंसूरी उर्फ समीर उर्फ सिकंदर की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश की राजनीति में सतना से भोपाल तक उबाल आ गया। इसी बीच जिला कोर्ट में पास्को एक्ट की स्पेशल कोर्ट ने कोलगवां पुलिस ने आरोपी को पेश कर 2 दिन की रिमांड मांगी। विशेष अदालत ने पुलिस की मांग मंजूर कर दुष्कर्म और ब्लैकमेल के आरोपी को 14 सितम्बर की दोपहर 12 बजे तक की पुलिस रिमांड में भेज दिया है।
लिखित रिपोर्ट पर दर्ज हुआ पाक्सो और दुष्कर्म का प्रकरण
कोलगवां थाना अर्न्तगत सिंधी कैम्प निवासी 16वर्षीय किशोरी की लिखित शिकायत पर 11 सितम्बर को रात करीव 11 बजे आरोपी के खिलाफ थाना पुलिस ने आईपीसी के सेक्सन 376(ध)(ढ),323,506 और 5/6 पॉक्सो अधिनियम के तहत कायमी की। थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज किए जाने के 24 घंटे के अन्दर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 23 मार्च 2018 से 6 जून 2020 के बीच लगातार धमका कर आरोपी ने पीड़िता का दैहिक शोषण किया और नजीराबाद स्थित अपने फार्म हाउस में ले जाकर पीड़िता के साथ जबरजस्ती करता था। आरोपी के चुगुल में फसी नाबालिग पीड़िता ने धटना की जानकारी अपने परिजनो को देकर शुक्रवार को थाना पहुच कर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दिया।
ब्लैकमेल और ब्याज वशूली का पूरा नेटवर्क
